हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक मैनेजमैंट कमेटी गुरुद्वारों का प्रबंध सम्भालने में पूरी तरह से नाकाम : झिण्डा
हरियाणा शिरोमणी पंथक अकाली दल की एक अहम मीटिंग डेरा कार सेवा में पंथक अकाली दल के प्रधान जगदीश सिंह झिण्डा की अगुवाई में हुई। जिसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न-विभिन्न जिलों से जिला प्रधानों ने शिरकत की। आज की मिटिंग मे कई मुद्दे पास किए गए।
करनाल, 7 अप्रैल। हरियाणा शिरोमणी पंथक अकाली दल की एक अहम मीटिंग डेरा कार सेवा में पंथक अकाली दल के प्रधान जगदीश सिंह झिण्डा की अगुवाई में हुई। जिसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न-विभिन्न जिलों से जिला प्रधानों ने शिरकत की। आज की मिटिंग मे कई मुद्दे पास किए गए। जिन में मुख्यता जो हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक मंैनेजमैंट कमेटी की मौजूदा कार्यकारणी है। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए जगदीश सिंह झिण्डा ने कहा कि जो कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक मैनेजमैंट कमेटी है, वो पूरी तरह से भाजपा समर्थित है।
जो गुरुद्वारों का प्रबंधन सम्भालने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है, जिसके चलते माननीय हाईकोर्ट ने कमेटी के सारे बैंक खाते सील करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में साबित होता है कि कमेटी में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई है और मौजूदा प्रधान भूपिन्द्र सिंह असंध एक स्वार्थी व गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेता है, जो पहले अकाली दल बादल में फिर कांग्रेस में, और अब भाजपा में आ गया है, जो केवल अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए ऐेसा करता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक मैंनेजमैंट कमेटी की मौजूदा कार्यकारणी जो भाजपा समर्थित है, उनकी गलतियों की वजह से और भाजपा के बनाए गए गरुद्वारों के प्रधान भूपिन्द्र असंध की गलतियों के कारण सरकार गुरुद्वारों के ऊपर अपना रिसिवर लगाने जा रही है, जिस का हम सरकारी रिसीवर का विरोध करते हैं और मांग करते है कि अगर रिसीवर नियुक्त किया जाना जरुरी है, तो वह श्री अकाल तख्त साहिब के द्वारा लगाया जाए।
श्री अकाल तख्त साहिब किसी पूर्व जत्थेदार या पूर्ण गुरुसिक्ख रिटायर जज को रिसीवर नियुक्त करें, ताकि हरियाणा कमेटी सही ढंग से चले व गुरु की गोल्क का दुरुपयोग ना हो। इसके लिए हम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा के गर्वनर को मिल कर अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर सभी ने अगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया गया और सात मैम्बरी कौर कमेटी का गठन भी किया गया,
जो कि आने वाली 10 अप्रैल को पूरे हरियाणा का निरिक्षण करके अपना फैसला सुनाएगी। इस मौके पर जिला जींद से प्रधान करनैल सिंह निम्नाबाद, जिला कैथल से अवतार सिंह चक्कू, जिला यमुनानगर सिंह दलजीत सिंह बाजवा, कुरुक्षेत्र से हरमन जीत सिंह बुट्टर, अम्बाला से सुखविन्द्र सिंह बिट्टा पानीपत से सुरेन्द्र सिंह विर्क, करनाल से हरभजन संरा व युवा प्रदेशाध्यक्ष रंजीत सिंह डाचर और सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
What's Your Reaction?