अपराधियों के खिलाफ हो रही है सख्त कार्रवाई, अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री बोले : करनाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम, आम जनता की शिकायतों का होगा निवारण

Jul 13, 2024 - 17:57
 0  9
अपराधियों के खिलाफ हो रही है सख्त कार्रवाई, अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मनोहर लाल

करनाल,13 जुलाई। केन्द्रीय उर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को घरौंडा विधानसभा के बसताड़ा गांव में स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें सुन उनका निवारण किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 200 से ऊपर शिकायतें सुनी। दो फरियादियों की सैलरी की शिकायत पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को विजिलेंस जांच करवाने के आदेश दिए।

इस मौके पर मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी लोकसभा की सभी विधानसभाओं में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधे तौर पर रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं का हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना के तहत हर गरीब पात्र व्यक्ति को मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

अनेकों योजनाओं के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार पात्र लोगों को घर बैठे ही निरंतर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यालयों में आमजन की शिकायतों को पूरी प्राथमिकता के साथ सुने और उनका निवारण करें। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी को सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बीती रात तीन बदमाशों के एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि यह पुलिस का बड़ा ही सराहनीय कार्य है। किसी भी अपराधी को पुलिस प्रशासन या सरकार प्रदेश में सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधियों पर निरंतर  कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए जो ऐतिहासिक फैसले लिए गए और अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं उनका सीधा लाभ आज प्रदेश की जनता को घर बैठे मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टिï से हरियाणा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र एक ऐसी अनूठी योजना शुरू की गई जिसके माध्यम से परिवार के मुख्यिा द्वारा स्वयं अपने आय के बारे में विवरण दिया गया है। उसी के आधार पर अब घर बैठे लोगों के बीपीएल कार्ड, पेंशन योजना का लाभ, कन्यादान योजना का लाभ सहित बहुत सी ऑनलाईन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम राजेश सोनी, नगराधीश शुभम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow