करनाल के पत्रकारों को जान से मारने की धमकियों के मामले को लेकर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की हुई बैठक
पुलिस ने जल्द कार्रवाई नही की तो गृह मंत्री अनिल विज से मिलेंगे सभी पत्रकार
करनाल, 7 अक्तूबर। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव एंव हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष विसु ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राणा ने बताया कि लगातार करनाल के पत्रकारों को पिछले कई दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, लेकिन कुछ शिकायतों पर पुलिस ने मुकदमें भी दर्ज किए और कुछ शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।
संगठन की तरफ प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन शिकायतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया, तो डब्ल्यू जे आई का एक प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिलेगा, अगर इस दौरान किसी भी शिकायतकर्ता पत्रकारों के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदार पुलिस व सरकार की होगी। आज बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने संगठन द्वारा पत्रकारों के हितों को लेकर उठाई जा रही मांगों के बारें में विस्तार से बताया। आज की इस बैठक में संगठन के कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की गई।
जिसमें संगठन का विस्तार करना व कार्यकारणी का विस्तार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया । इस दौरान प्रदेश सचिव शिव बत्रा, मुख्य संरक्षक एंव वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बागी, अनिल लाम्बा, जिला अध्यक्ष रजत राणा, महिला जिला अध्यक्ष नीरा माटा, जिला प्रभारी विनय विज, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, विजेंदर फोर , नाहर कटारिया, प्रवीन जांगड़ा, स्नेह चोपड़ा, कुसुम शर्मा, प्रीति, दिशा, विकास, विशु, सुशील जैन, राघव धीर, सोनम, प्रवीण, नरेंद्र कुमार, राकेश निशाद, जयभगवान अत्री, मामचंद योगी समेत सभी पत्रकार साथी मुख्य रूप से मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में जिलाध्यक्ष रजत राणा को जान से मारने की धमकी आई है।
What's Your Reaction?