नूंह हिंसा: SP के बाद DC पर भी गिरी गाज, खट्टर सरकार ने किया ट्रांसफर

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि है कि नूंह में अब तक 102 प्राथमिकी दर्ज किये जाने के साथ 202 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा 80 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। विज ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘निर्दोष को सजा न मिलें और दोषी न छूटे’, इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है।

Aug 4, 2023 - 21:32
Aug 4, 2023 - 21:51
 0  11
नूंह हिंसा: SP के बाद DC पर भी गिरी गाज, खट्टर सरकार ने किया ट्रांसफर
चंडीगढ़  (विकास सुखीजा) : नूंह में हुई हिंसा के बाद खट्टर सरकार एक्शन में है और कड़े फैसले लेने से गुरेज नहीं कर रही। सरकार ने एसपी के बाद नूंह के डीसी प्रशांत पंवार को भी हटा दिया है। उनकी जगह धीरेंद्र खडग़टा नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। खडग़टा पहले भी नूंह में डीसी रह चुके हैं। इससे पहले गुरुवार देर रात हिंसा प्रभावित नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया। वह हिंसा के दिन छुट्टी पर थे। उन्हें अब भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है। उनकी जगह पर नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का जिम्मा सौंपा गया है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि है कि नूंह में अब तक 102 प्राथमिकी दर्ज किये जाने के साथ 202 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा 80 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। विज ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘निर्दोष को सजा न मिलें और दोषी न छूटे’, इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है। इसलिए पुख्ता सबूत एकत्रित कर ठोस कार्रवाई की जाएगी और एक भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। गिरफ्तार और हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है और जो जानकारियां मिल रही हैं, उसी अनुसार कार्रवाई की जा रही हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मद्देनजर किये इंतज़ामों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा “मैंने स्वयं नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम के उपायुक्तों से बातचीत कर वहां पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था और और शांति- व्यवस्था सम्बंधी निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, उन्होंने राज्य के शेष हिस्सों को लेकर मुख्य सचिव से भी बातचीत की है कि जहां-जहां भी जुम्मे की नमाज होती है वहां पर शांति व्यवस्था हर सूरत में कायम रहनी चाहिए। ऐसे सभी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow