प्रेमिका के पति द्वारा प्रेमी की हत्या करने के मामले में प्रेमिका सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीआईए टू करनाल की टीम ने निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में पहलवान कृष्ण की हत्या करने के मामले में आरोपी कर्मजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी संगोहा और कर्मजीत की पत्नी व मृतक कृष्ण पहलवान की प्रेमिका जरीना खातून नबी अहमद पुत्री नबी अहमद सिद्दकी वासी मुंबई महाराष्ट्र हाल पत्नी कर्मजीत वासी संगोहा को गिरफ्तार किया है।

Jan 15, 2024 - 17:48
 0  8
प्रेमिका के पति द्वारा प्रेमी की हत्या करने के मामले में प्रेमिका सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

करनाल :  जिला पुलिस की सभी टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इसी क्रम में सीआईए टू करनाल की टीम ने निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में पहलवान कृष्ण की हत्या करने के मामले में आरोपी कर्मजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी संगोहा और कर्मजीत की पत्नी व मृतक कृष्ण पहलवान की प्रेमिका जरीना खातून नबी अहमद पुत्री नबी अहमद सिद्दकी वासी मुंबई महाराष्ट्र हाल पत्नी कर्मजीत वासी संगोहा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले में पूछताछ में पाया गया कि कृष्ण जरीना का प्रेमी था। जिनका पिछले लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। मृतक कृष्ण ने ही जरीना की शादी कर्मजीत वासी संगोहा से कराई थी। और शादी के बाद भी मृतक कृष्ण अपनी प्रेमिका जरीना अर्थात कर्मजीत की पत्नी से मिलने आता रहता था। जोकि 08 जनवरी को भी इसी तरह कृष्ण अपनी प्रेमिका से मिलने उनके घर संगोहा गया हुआ था। जोकि किसी बात को लेकर कृष्ण की कहा सुनी प्रेमिका के पति कर्मजीत से हो गई। जिसमे कर्मजीत ने डंडा उठा कर कृष्ण के सर में मार दिया। गहरी चोट के कारण खून बहने से मौके पर कृष्ण की मृत्यु हो गई।

जिसके बाद कर्मजीत और जरीना ने सबूत मिटाने के लिए मृतक कृष्ण के सर से बह रहे खून को साफ किया और फिर डर के कारण जरीना मौके से फरार हो गई। और कर्मजीत ने पूछताछ में बताया कि जरीना ही कृष्ण की हत्या करके फरार हो गई है। वारदात के बारे पता चलने पर थाना सदर में मृतक कृष्ण के पिता जगदीश वासी शाहपुर, इंद्री की शिकायत के आधार पर जरीना के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा नंबर 28 दर्ज किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow