पंजाब के सभी स्कूलों में बाढ़ के चलते छुट्टियों का ऐलान, 23 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
पंजाब के सभी स्कूलों में 23 से 26 अगस्त तक छुट्टिया घोषित कर दी गई है।
चंडीगढ़ : पंजाब के सभी स्कूलों में 23 से 26 अगस्त तक छुट्टिया घोषित कर दी गई है। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भगवंत मान के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब सरकार द्वारा आज तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 23 से 26 अगस्त (शनिवार) तक छुट्टी की गई है।
What's Your Reaction?