मस्जिद कहना बंद करो, शिव मंदिर है’…ज्ञानवापी पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में सोमवार को लगातार चौथे दिन भी ASI ने करीब 4 घंटे तक सर्वे किया गया। सोमवार को सावन का सोमवार होने के चलते ASI की टीम ने कुछ ही घंटे बाद सर्वे का काम किया। इससे पहले रविवार को टीम का फोकस मस्जिद के तीन गुंबदों और उसके नीचे स्थित मुख्य हॉल पर रहा। टेंपल आर्किटेक्ट की संरचना की हर पहलू से जांच के लिए मैपिंग भी की गई। इसके जरिए ASI मंदिर और मस्जिद के स्थापत्य का अध्ययन करेगा।
What's Your Reaction?