मुख्य दंडाधिकारी सुश्री ईशा खत्री तथा सीजेएम सुश्री जसबीर ने जिला कारागार की महिला बंदिओं के साथ बातचीत की

मुख्य दंडाधिकारी सुश्री ईशा खत्री तथा सीजेएम सुश्री जसबीर ने जिला कारागार की महिला बंदिओं के साथ बातचीत की एवं उनको जिला का नगर करनाल में किसी तरह की असुविधा हो रही है उसके बारे में पूछा।

Sep 28, 2023 - 18:56
 0  12
मुख्य दंडाधिकारी सुश्री ईशा खत्री तथा सीजेएम सुश्री जसबीर ने जिला कारागार की महिला बंदिओं के साथ बातचीत की

करनाल, 28 सितंबर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और मुख्य दंडाधिकारी जिला करनाल सुश्री ईशा खत्री एवं मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सुश्री जसबीर ने वीरवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार करनाल का औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर जी ने जेल में रह रहे बंदियों के साथ वार्तालाप की ओर उनको हो रही परेशानियों के बारे में जाना। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर ने सभी बंदियों से पूछा कि अगर किसी को मुफ्त कानूनी सहायता या किसी के पास अपने केस की पैरवी करने के लिए कोई वकील नहीं है तो वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल से निशुल्क पैनल अधिवक्ताओं की सेवाएं प्राप्त कर सकता है।

मुख्य दंडाधिकारी सुश्री ईशा खत्री तथा सीजेएम सुश्री जसबीर ने जिला कारागार की महिला बंदिओं के साथ बातचीत की एवं उनको जिला का नगर करनाल में किसी तरह की असुविधा हो रही है उसके बारे में पूछा। उन्होंने खिलाए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर भी  सुपरिंटेंडेंट जिला जेल कारागार करनाल से विस्तार से जानकारी ली तथा समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री अमित भादू, सुपरिंटेंडेंट जिला कारागार, सुश्री शैलाशी भारद्वाज, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, एवं  जसवंत, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, जिला जेल, करनाल भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow