सीआईए टू की टीम द्वारा नामालूम डेड बॉडी मिलने के मामले की गुत्थी सुलझाकर दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

गत दिनों रस्सी से बंदी नामालुम डेड बॉडी पिचोलिया हेड से मिली थी, जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू की टीम द्वारा निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा कार्य किया गया। सीआईए टू की टीम द्वारा ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Oct 20, 2023 - 21:46
 0  9
सीआईए टू की टीम द्वारा नामालूम डेड बॉडी मिलने के मामले की गुत्थी सुलझाकर दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

करनाल : जिला पुलिस की सीआईए-टू की टीम द्वारा निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में टीम द्वारा ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई सतीश सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी प्रदीप उर्फ काला पुत्र सरदारा राम वासी पिचोलिया हाल निजामपुर पानीपत को आईटीआई चौंक करनाल और अक्षय पुत्र नरेंद्र कुमार वासी निजामपुर पानीपत को नया बस स्टैंड इंद्री मोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई। 
 
मुकदमे के संबंध में दिनांक 9 अक्टूबर को पिचोलिया हेड पर एक नामालूम डेड बॉडी जिसके गले में रस्सी बंधी हुई मिली थी। सिंचाई विभाग में पिचोलिया हेड पर कार्यरत सुरेश पुत्र स्व रामकिशन वासी स्टौंडी थाना सदर ने डेड बॉडी को देखकर नियंत्रण कक्ष करनाल में सूचना दी। जिसमें थाना सदर की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और शिकायतकर्ता सुरेश की शिकायत पर दिनांक 9 अक्टूबर को धारा 302, 201 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा नंबर 991 दर्ज किया गया था।

मुकदमे की आगामी जांच में दिनांक 13 अक्टूबर को नामालूम डेड बॉडी की शिनाख्त जसवंत पुत्र काली प्रसाद वासी गोंडा उत्तर प्रदेश हाल टोल प्लाजा पानीपत के रूप में उसके पिता काली प्रसाद ने की। जसवंत पिछले कई सालों से टोल प्लाजा पानीपत पर रहता था और वहीं अंडे और चाय की रेहड़ी लगाता था। वही उसकी दोस्ती आरोपी प्रदीप उर्फ कला, अक्षय और अभिषेक के साथ हुई। जोकि कई बार वे साथ बैठकर शराब आदि पीते थे। एक दिन आरोपियों की जसवंत के साथ शराब पीते हुए कहा सुनी हो गई और उन्होंने जसवंत के साथ मारपीट की जिससे जसवंत के सिर में काफी चोटे आई।

जसवंत आरोपियों को मुकदमे की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा और आरोपियों ने कुछ पैसे जसवंत के इलाज के लिए दे दिए। लेकिन फिर भी कई बार जसवंत आरोपियों से बार बार पैसे की मांग करता था । फिर एक दिन आरोपी प्रदीप ने जसवंत के बार बार पैसे मांगने से परेशान होकर उसको ठिकाने लगाने की योजना बनाई और उसको शराब पिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर पिचोलिया हेड पर लेकर गया और रस्सी से जसवंत का गला दबाकर हत्या करके उसे पिचोलिया हेड में धक्का देकर वारदात को अंजाम दिया था। मुकदमें में गिरफ्तार आरोपी प्रदीप और अक्षय को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। और मुकदमे में शामिल अन्य आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow