कनाडा ने कैंसिल की 3 हजार भारतीय छात्रों की एडमिशन, अधिकतर स्टूडेंटस पंजाब के

अब इन विद्यार्थियों को जनवरी में दोबारा कनाडा जाना होगा। जिन विद्यार्थियों की एडमिशन कैंसिल हुई है उनमें से अधिकतर ने ओंटारियो के शिक्षण संस्थानों में दाखिला लिया था, लेकिन अब उनका जाना फिलहाल स्थगित है।

Aug 8, 2023 - 22:37
Aug 8, 2023 - 22:50
 0  8
कनाडा ने कैंसिल की 3 हजार भारतीय छात्रों की एडमिशन, अधिकतर स्टूडेंटस पंजाब के
टोरंटो । कनाडा जाकर स्टडी करने की आस में बैठे भारतीय छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा है। करीब 3 हजार छात्रों की एडमिशन कैंसिल कर दी गई है। इन छात्रों ने इसी माह कनाडा जाना था। सबसे बड़ी बात इन विद्यार्थियों में अधिकतर पंजाब के हैं। इनमें कई ने तो कनाडा जाने की आस में कनाडा के विभिन्न शहरों में किराए पर मकान भी ले लिए थे।
अब इन विद्यार्थियों को जनवरी में दोबारा कनाडा जाना होगा। जिन विद्यार्थियों की एडमिशन कैंसिल हुई है उनमें से अधिकतर ने ओंटारियो के शिक्षण संस्थानों में दाखिला लिया था, लेकिन अब उनका जाना फिलहाल स्थगित है। वहीं इस मामले में अभिभावकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें आ गई हैं। वल्र्ड सिख आर्गनाइजेशन ने इस गंभीर मसले पर कनाडा सरकार व संबंधित शिक्षण संस्थानों से हस्तक्षेप की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow