जिला सचिवालय के पीछे की सडक़ पर पेशी पर आए एक व्यक्ति पर बाईक सवार बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां

एक व्यक्ति व वकील को घायल, फैली सनसनी

Apr 2, 2025 - 19:37
 0  2
जिला सचिवालय के पीछे की सडक़ पर पेशी पर आए एक व्यक्ति पर बाईक सवार बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां
जिला सचिवालय के पीछे की सडक़ पर पेशी पर आए एक व्यक्ति पर बाईक सवार बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां

करनाल, 2 अप्रैल। जिला लघु सचिवालय के पीछे की सडक़ पर दिन-दहाड़े अंधाधुंध गोलीबारी की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  इस वारदात में अदालत में पेशी भुगत कर जा रहे घरौंडा निवासी हैप्पी व एक वकिल को गोलियां लर्गी। जिस में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि, बाइक सवार दो बदमाशों ने हैप्पी पर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए, लेकिन इस वारदात में पानीपत के एक वकिल भी उनका निशाना बना गया, वकील के भी पैर पर गोली लगने की जानकारी मिली है। वहीं इस हमले में हैप्पी घरौंडा को 2 से 3 गोलियां लगी बताई जा रहीं हैं।

दोनोंं को उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि पानीपत के वकिल गुरूविंद्र सिंह कोर्ट का कार्य से करनाल आए हुए थे और वे अपने कुछ साथियों के साथ वहां फ्रुट चाट खा थे, उन्हें क्या मालूम था कि यहां पर गोलियां चल जाएंगी।

फिलहाल दोनों को हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हैप्पी घरौंडा पर यह हमला हुआ। उस वक्त वह कोर्ट से तारीख भुगत कर वापिस जा रहा था। इसी दौरान अचानक से बाइक सवार 2 युवक आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में हैप्पी अपना बचाव नहीं कर पाया और उसे 2 गोलियां लग गईं।

इसके साथ ही पानीपत के एक वकील गुरूविंद्र ङ्क्षसंह भी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। इस घटना स्थल पर एफएसएल की टीमों को भी बुलाया गया और पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी आरंभ कर दी है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

इस घटना के बाद कोर्ट और वहां आए लोगों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़़े हो गए हैं। हरियाणा में कोर्ट परिसर और कोर्ट के बाहर यह घटना नई नहीं है। लेकिन फिर भी सुरक्षा व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। अब इस एक और घटना से लोग और दहशत में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हमले को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश तेजी से की जारी है।

बताया जाता है कि, हैप्पी घरौंडा पर अपहरण, अवैध असलाहा रखने और धोखाधाड़ी व मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज हैं और इन्हीं मामलों के सिलसिले में वो कोर्ट में ताखीक पर आया हुआ था, उसे भी मालूम ना था कि उस पर जानलेवा हमला हो सकता है, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उस से भी पुछताछ आरंभ कर दी है।

इधर बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना पुलिस ने आज्ञत हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिली तो तुंरत पुलिस हरकत में आई और मौके पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, सीआइए प्रभारी व डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow