श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोहः हिमाचल कांग्रेस में चढ़ा सियासी पारा, प्रतिभा सिंह ने की PM की तारीफ : बेटे ने कहा-समारोह में जाना सौभाग्य

शिमला : अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अब 10 दिन शेष है। ऐसे में देशभर में राम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण देने का सिलसिला भी जारी है। बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ठुकरा दिया है, जिसके बाद देशभर में कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है।

Jan 13, 2024 - 16:25
 0  6
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोहः हिमाचल कांग्रेस में चढ़ा सियासी पारा, प्रतिभा सिंह ने की PM की तारीफ : बेटे ने कहा-समारोह में जाना सौभाग्य

शिमला : अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अब 10 दिन शेष है। ऐसे में देशभर में राम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण देने का सिलसिला भी जारी है। बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ठुकरा दिया है, जिसके बाद देशभर में कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है।

इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश में भी राम के नाम पर सियासी पारा चढ़ गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर अभिषेक को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने एक स्टैंड लिया है, लेकिन राज्य का एक बड़ा राजनीतिक परिवार पार्टी लाइन से हटकर चल रहा है। कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। प्रतिभा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में प्रतिभा सिंह कहती सुनाई दे रही हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वाकई सराहनीय है’। उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पति और हिमाचल प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देवी-देवताओं में गहरी आस्था थी और उन्होंने राज्य में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को एक संयुक्त निमंत्रण मिला है और उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में अभिषेक समारोह में भाग लेने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

बता दें कि आठ जनवरी को प्रतिभा सिंह के बेटे और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना रुख साफ करते हुए कहा था कि वह अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, ‘यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और मैं हिमाचल प्रदेश से आमंत्रित कुछ लोगों में शामिल होने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow