ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिडक़ाव का कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के एसीएस ने किया अवलोकन

किसानों को फसलों में ड्रोन से छिडक़ाव करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के गांवशामगढ़ में बुधवार को कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और निदेशक राजनारायण कौशिक ने ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिडक़ाव का अवलोकन व निरीक्षण किया।

Jan 31, 2024 - 20:28
 0  3
ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिडक़ाव का कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के एसीएस ने किया अवलोकन

करनाल, 31 जनवरी। किसानों को फसलों में ड्रोन से छिडक़ाव करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के गांवशामगढ़ में बुधवार को कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और निदेशक राजनारायण कौशिक ने ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिडक़ाव का अवलोकन व निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 किसान मौजूद रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने किसानों से ड्रोन सिंचाई के बारे में विस्तार से वार्तालाप किया तथा किसानों से ड्रोन के इस्तेमाल बारे सुझाव मांगे तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में इस बारे हरियाणा सरकार द्वारा और बेहतर कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाई गई नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत प्रशिक्षित महिला किसान द्वारा मुख्य अतिथि को ड्रोन उड़ाकर दिखाया गया और महिला किसान से तकनीकी जानकारी बारे सुझाव मांगे गये।

इस मौके पर इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जिला करनाल के प्रशिक्षित किसानों को ड्रोन के साथ बैटरी चालित टेम्पो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त दृश्या करनाल द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को सफल ट्रेनिंग उपरांत सर्टिफिकेट वितरित किये गये। अब तक 80 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow