दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कत्ल के 11 दिन बाद टोहाना नहर से बरामद हुई लाश

एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की तलाश कर रही थी। लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई।

Jan 13, 2024 - 16:27
 0  6
दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कत्ल के 11 दिन बाद टोहाना नहर से बरामद हुई लाश

गुरुग्राम : पुलिस ने गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश बरामद कर ली है। शव की तलाश करने के लिए NDRF का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था। एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की तलाश कर रही थी, लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई।

इस केस में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में कामयाबी मिली। बलराज ने ही पुलिस को बताया था कि हत्या के बाद दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। बता दें कि गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी।

इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था। नहर से शव निकालने के बाद उसकी एक तस्वीर पुलिस ने दिव्या के घर वालों को भेजी, जिसे देखकर उन्होंने ने लाश की शिनाख्त की। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की 6 टीमें शव को ढूंढने में लगी थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow