देश के गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध, एक जुता फैका तो दुसरे ने सैलफी लेने का किया प्रयास
प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन को संबोधित कर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जुता फैका, डी में गिरा, आरोपी काबू
विकास सुखीजा
करनाल, 2 नवंबर। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार द्वारा स्थानीय सेकटर-4 के दशहरा ग्राऊड में आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शाहाबाद के नलवी गांव से आए एक विक्लांग सिख युवक ने अपना जुता उतार कर मुख्य अतिथि एंव देश के गृहमंत्री अमित शाह की और फैक दिया। हालांकि जुता उन तक नही पहुंचा और मंच व जनता के बीच बनाए गए डी में जा गिरा, जिस के बाद अचानक वहां पर अफरा-तफरी मच गई, इस से पहले की मामला और अधिक बढ़ता, उस से पहले पुलिस ने उक्त युवक को काबू कर लिया और अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। इसके अलावा पता चला है कि गृहमंत्री अमित शाह जब अपने काफिले के साथ वापिस जा रहे थे, तभी अचानक एक किशोर ने उनके सुरक्षा चक्र का तौड़ते हुए उनके साथ सेलफी लेने का प्रयास किया, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनता सुरक्षा बलों ने उसे किशोर को पकड़ कर साईड पर कर दिया। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को हरियाणा की मनोहर लाल सरकार द्वारा करनाल में प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में खास तौर पर मुख्य अतिथि के तौर देश के गृहमंत्री अमित शाह सहित कई एमपी और हरियाणा सरकार के मंत्री व विधायक उपस्थित हुए।
बताया जा रहा है कि जब अमित शाह उपस्थित जनसमूह को संबोधित रहे थे, तभी अचानक शाहाबाद के गांव नलवी से आए सिख युवक उनकी और अपना जुता उतारा और फैक दिया। जुता मंच व जनसमूृह के बीच बनाए गए सुरक्षा डी में जा गिरा और अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने उस युवक को दबोच लिया। इधर जब इस मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो शाहाबाद के गांव नलवी से आए विक्लांग युवक रविंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले परिवार, पहचान पत्र के कारण उसकी पैंशन कट गई, जिस कारण उसे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि उसने इस दौरान अपनी पत्नी तक के जेवर बेच कर अपने घर खर्च चला और पैंशन बनवाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पैंशन नही बन पाई। जिस से परेशान होकर आज उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। इसके अलावा पता चला है कि एक 13 साल के युवक ने भी अमित शाह का सुरक्षा चक्र तौड़ते हुए उनके साथ सेलफी लेने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर उपस्थित सुरक्षागार्डो ने उसे किशोर को पकड़ कर साईड पर कर दिया। इस मामले के बारें में एसपी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को राऊंडअप किया गया और फिलहाल पुछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?