करनाल ; जिला करनाल के एनडीआरआई चौंक पर आज मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महानिरीक्षक करनाल रेंज करनाल श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हू जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।पुलिस महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। हर वर्ष आज का दिन पूरे भारतवर्ष में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया |
सरदार पटेल ने भारतीय संघ के साथ 562 स्वतंत्र रियासतों को एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि आज हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचार और भावनाओं से प्रेरित होकर अपने अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा करे। देश ही सर्वोपरि है । उसके बाद सीडीआई पुलिस लाइन एएसआई बिजेंदर सिंह करनाल के नेतृत्व में परेड का मार्च पास्ट हुआ।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी थानो व चौकी प्रभारीयो ने अपने-अपने थाना एवं चौकी परिसर में पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।