नीलाम हो रहा सनी देओल का बंगला, नहीं चुका पाए 56 करोड़ का लोन

वहीं रियल लाइफ में उनकी लाइफ में प्रॉपर्टी को लेकर एक बड़ा संकट आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार सनी के ऊपर एक बैंक का बड़ा कर्ज था, जिसकी रिकवरी के लिए अब बैंक ने उनकी मुंबई की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन निकाला है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रॉपर्टी की नीलामी का विज्ञापन निकाला है।

Aug 20, 2023 - 23:26
 0  5
नीलाम हो रहा सनी देओल का बंगला, नहीं चुका पाए 56 करोड़ का लोन
मुंबई (विकास सुखीजा) : सनी देओल इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ थिएटर्स में इस वक्त धमाल मचा रही है। कुछ दिनों पहले थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ने सिर्फ 9 ही दिन में 300 करोड़ की कमाई कर डाली है। सनी दिओल की ये फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
वहीं रियल लाइफ में उनकी लाइफ में प्रॉपर्टी को लेकर एक बड़ा संकट आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार सनी के ऊपर एक बैंक का बड़ा कर्ज था, जिसकी रिकवरी के लिए अब बैंक ने उनकी मुंबई की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन निकाला है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रॉपर्टी की नीलामी का विज्ञापन निकाला है।
सनी ने बैंक से एक बड़े अमाऊंट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, मॉर्टगेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को ऑलमोस्ट 56 करोड़ रुपए चुकाने थे, जो अभी तक नहीं चुकाए गए हैं। इसी के चलते बैंक ने प्रॉपर्टी की नीलामी का फैसला लिया है।
विज्ञापन में बताया कि ‘सनी विला’ की नीलामी 25 सितंबर को होगी। इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow