विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुचेंगी करनाल जिला के गांव-गांव में : एडीसी डॉ. वैशाली

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान घर-घर पहुंचाई जाएगी योजनाओं की जानकारी यात्रा के संबंध में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक

Nov 16, 2023 - 17:58
 0  6
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुचेंगी करनाल जिला के गांव-गांव में : एडीसी डॉ. वैशाली

करनाल, 16 नवंबर : करनाल की एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा करनाल जिला के गांव-गांव में पहुचेंगी। इस यात्रा के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाई जाएगी और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि यह यात्रा न केवल गांव बल्कि शहर के वार्डों में भी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद रहेंगे। इसी तरह शहरी क्षेत्र में नगर निगम से एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। इस संकल्प यात्रा के दौरान एक वीडियो वैन प्रचार सामग्री के साथ में गांव-गांव पहुंचेगी। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सरकार की योजनाओं से जुड़े हुए अलग-अलग स्टॉल व सेल्फ हैल्प गु्रप की महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी भी ग्रामवासियों को दिखाई जाएंगी। जिन लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के अलग-अलग लाभ मिले हैं ऐसे लाभार्थी मंच पर अपने विचार भी सांझा करेंगे। वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का वीडियो संदेश भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस संकल्प यात्रा में गांव, वार्ड व मोहल्ले के लोग भी शामिल होंगे।

बैठक के दौरान सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम असंध वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक, सभी बीडीपीओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow