सीआईए स्टॉफ असंध द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल 30 किलोग्राम तांबा तार और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग औजार और ऑल्टो कार की गई बरामद

Oct 5, 2023 - 20:28
 0  6
सीआईए स्टॉफ असंध द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

करनाल, 5 अक्टूबर। जिला पुलिस की सीआईए-स्टाफ असंध के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। एसआई ऋषिपाल इंचार्ज सीआईए स्टॉफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी मनी राम पुत्र व्रकेश सिंह निवासी वार्ड नंबर-10 कोडी कॉलोनी जींद, संजू पुत्र फूल सिंह निवासी बुटानी और सन्नी पुत्र बलबीर निवासी वार्ड 6 असंध को कस्बा असंध से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल से 30 किलोग्राम तांबा तार, वारदात में प्रयोग ऑल्टो कार और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग औजार बरामद किए गए।

इस मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई रामनिवास की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने दिनांक आठ सितंबर को असंध थाना के एरिया थल से ट्रांसफर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में ट्रांसफार्मर चोरी के तहत मुकदमा नंबर-658 दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने थाना असंध के इलाका से करीब 30 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातो को कबूल किया है। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके पांच दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातो में बरामदगी की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow