हैफेड तरावड़ी का जीएम प्रदीप कुमार भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने दो दिन के रिमांड भेजा, 72 लाख रुपए भी किए बरामद
एसीबी (एंटी क्रप्शन ब्यूरो) की टीम द्वारा गत दिवस देर शाम को हैफेड के तरावड़ी कार्यालय से रिश्वतखौरी करने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए विभाग के जीएम प्रदीप कुमार, एकाऊंटेंट अजय कुमार और प्रबंधक धर्र्मबीर को एसीबी की टीम ने अभिषेक वर्मा की अदालत में पेश किया। जहां पर जीएम प्रदीप कुमार को माननीय अदालत ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है और जब कि अन्य दोनों आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
करनाल, 02 दिसंबर। एसीबी (एंटी क्रप्शन ब्यूरो) की टीम द्वारा गत दिवस देर शाम को हैफेड के तरावड़ी कार्यालय से रिश्वतखौरी करने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए विभाग के जीएम प्रदीप कुमार, एकाऊंटेंट अजय कुमार और प्रबंधक धर्र्मबीर को एसीबी की टीम ने अभिषेक वर्मा की अदालत में पेश किया। जहां पर जीएम प्रदीप कुमार को माननीय अदालत ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है और जब कि अन्य दोनों आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात रहे कि एसीबी की टीम ने पुछताछ के देर रात को जीएम प्रदीप के पंचकुला निवास पर रेट की और वहां से प्रदीप की निशानदही पर 72 लाख रुपए भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि कस्बा तरावड़ी के हैफेड कार्याेलय में पीछले लंबे समय से भ्रष्ट्राचार का नंगा नांच खेला जा रहा था, जिस पर एसीबी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अधिकारियों में से जीएम प्रदीप कुमार को साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था और जब प्रदीप की नीजि कार की चैकिंग की गई तो उस में से भी 5 लाख 46 हजार रुपए भी बरामद किए थे।
इसी दौरान आऊसौरस पर लगे एकाऊंटेंट अजय कुमार को भी एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जब कि मौके की स्थिति को भांपते हुए मौके पर उपस्थित प्रबंधक धर्मबीर ने भागने का प्रयास किया तो जैसे ही उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से भी रिश्वत के 2 लाख 46 हजार रुपए बरामद किए। एसीबी ने मौके से इन तीन भ्रष्ट्राचिारियों से कुल 12 लाख 52 हजार रुपए बरामद किए है। एसीबी का ये मामला अभी तक का सब से बड़ा सफल मामला बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसीबी के इंसपैक्टर सचिन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जब इन से पुछताछ की तो आरोपी जीएम प्रदीप ने अपने पंचकुला निवास पर भ्रष्ट्राचार की मोटी रकम की जानकारी दी। जिस के बाद एसीबी की टीम ने पंचकुला पहुंच कर प्रदीप के घर पर उसकी निशानदही पर 72 लाख रुपए और बरामद किए है। इंसपैक्टर सचिन का कहना है कि उनके विभाग को एक शिकायतकर्ता ने शिकायत देकर बताया था कि उसने तरावड़ी में स्थिति हैफेड विभाग से लगभग 37 लाख 50 हजार रुपए के बिल पास कराने है और ये सभी आरोपी बिल पास करने के नाम पर कमीशन और ईनाम के रूप में पैसों की डिमांड कर रहे थे।
शिकायतकर्ता ने इन से तंग आकर ही एसीबी कार्यालय में इनके खिलाफ शिकायत दी। जिस के बाद एसीबी ने एक टीम गठित कर गत दिवस देर शाम को योजना के अनुसार उस समय रेड मारी, जब कि ये आरोपी शिकायतकर्ता से रिश्वत के पैसे ले रहे थे। उन्होंने बताया कि पूरी रेड इंसपैक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में मारी गई और इस रेड को पूरी सफलता मिली। जिस से इतने बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्ट्राचार का खुलासा हो पाया है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि जो कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत तुंरत एसीबी को की जाएं ताकि भ्रष्ट्रारियोंं पर नकेल कसी जा सकें। उन्होंने बताया कि आज तीनों आरोपियों को माननीय अभिषेक वर्मा की अदालत में पेश किया गया है, जहां पर जीएम को दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है और जब कि एकाऊंटेंट व प्रबंधक को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इंसपैक्टर सचिन का कहना है कि दौराने रिमांड जीएम से और बड़े खुलासे हो सकते है।
What's Your Reaction?