उत्तम नगर के सोनू हत्याकांड में सीआईए-टू पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार : डीएसपी

ज्ञात रहे कि जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, उस समय पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई थी, जिस के आधार पर सीआर्ईए-टू पुलिस ने शंका जाहिर करते हुए बताया था कि आरोपी पहचान हो चुकी है और जल्द इन्हें काबू कर लिया जाएगा, लेकिन पुलिस को इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक सप्ताह लग गया।

Jan 5, 2024 - 19:46
 0  4
उत्तम नगर के सोनू हत्याकांड में सीआईए-टू पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार : डीएसपी

करनाल, 5 नवंबर। विगत 30 दिसंबर 2023 को शहर की उत्तम कालोनी निवासी सोनू के घर में घुस कर उसकी तेजधार चाकू से वार कर हत्या करने के आरोप में सीआईए-टू पुलिस ने कढ़ी मेहनत के बाद इस कांड को अंजाम देने वाले सात आरोपियों में से छह को काबू करने में सफतला हासिल की है।

ज्ञात रहे कि जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, उस समय पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई थी, जिस के आधार पर सीआर्ईए-टू पुलिस ने शंका जाहिर करते हुए बताया था कि आरोपी पहचान हो चुकी है और जल्द इन्हें काबू कर लिया जाएगा, लेकिन पुलिस को इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक सप्ताह लग गया। आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीएसपी नायब ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने सोनू हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

थाना सेक्टर-32,33 थाना प्रभारी एसआई सलिंदर और सीआईए-टू की टीम ने हत्या करने वाले आरोपी मोहित उर्फ कट्टर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कैमला हाल विकास नगर करनाल, गौरव कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी बालु निसिंग, शुभम कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी फूसगढ, सागर कुमार पुत्र देवेंद्र वासी उत्तम नगर करनाल, प्रिंस पुत्र सुरेंद्र निवासी बालु निसिंग, अमित पुत्र गुलाब सिंह निवासी उत्तम नगर करनाल और इन आरोपियों का वारदात के बाद सहयोग करने वाले अन्य दो आरोपी सोहिल पुत्र रशीद निवासी एसपी कॉलोनी करनाल, रमन उर्फ बैटरी पुत्र हरी दास वासी दुर्गा कॉलोनी करनाल को दशहरा ग्राउंड सेक्टर-चार करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से वारदात करने के बाद प्रयोग एक कार और एक मोबाइल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया कि दिनांक 29 दिसंबर को सभी आरोपी उत्तम नगर के पार्क में शराब पी रहे थे। शराब पीकर सभी आरोपी मृतक सोनू के घर के पास ऊंची-ऊंची आवाज में गालियां देते और झगड़ा करते हुए जा रहे थे। तभी सोनू के घर के बाहर दो लडक़ों को भी गालियां देने लगे और उनसे मारपीट करने लगे। वे दोनों लडक़े सोनू के घर के अंदर चले गए जोकि सोनू के परिवार से ही थे। सभी आरोपी सोनू के घर पर पत्थर बरसाने लगे। जब सोनू यह सब देख कर बाहर आया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान एक आरोपी ने सोनू पर चाकू से कई वार कर दिए और मौके से भाग गए। फिर सभी आरोपी वारदात करके सोहिल के मकान में चले गए। वहां उन्होंने न्यूज में देखा की उनके द्वारा पीटे गए सोनू की मौत हो गई है। इससे वे सभी डर गए और सभी सोहिल द्वारा दिए गए फोन को लेकर उसके घर से भाग गए। आरोपी गौरव और प्रिंस अपने गांव बालू निसिंग चले गए और अन्य आरोपी मोहित, शुभम, सागर और अमित, रमन वासी दुर्गा कॉलोनी की गाड़ी की सहायता से कुरुक्षेत्र भाग गए।

मामले में मृतक सोनू के पिता कंवरपाल की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-32,33 में नामालुम आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 148, 149, 452, 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि इस मामले में सीआईए-टू और थाना सेक्टर-32,33 द्वारा कार्यवाही करते हुए मुख्य छह आरोपियों और उनके भागने में सहायता करने वाले आरोपी सोहिल और रमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको पेश न्यायालय कर रिमांड हासिल किया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर वारदात के अन्य कारण और वारदात में शामिल सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow