झुग्गी झोपड़ी में जाकर बच्चों के लिए लगाई विशेष कक्षा, किया जागरूक
सामाजिक संस्था रॉबिन हुड आर्मी की ओर से लोहड़ी एवं मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेक्टर 32, के उधम सिंह चौक की झुग्गी झोपड़ी के 50 बच्चों के लिए विशेष कक्षा लगाकर उन्हें पढ़ाया गया और जागरूक किया गया।
करनाल। सामाजिक संस्था रॉबिन हुड आर्मी की ओर से लोहड़ी एवं मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेक्टर 32, के उधम सिंह चौक की झुग्गी झोपड़ी के 50 बच्चों के लिए विशेष कक्षा लगाकर उन्हें पढ़ाया गया और जागरूक किया गया। संस्था के शहरी प्रतिनिधि राज यादव ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से हर रविवार को विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं और साधन हीन बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करती है।
इसके बाद रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने अकादमी के बच्चों, सडक़ और फुटपाथ पर जरूरतमंद लोगों को को भोजन वितरित किया। रॉबिन हुड आर्मी द्वारा किसी भी प्रकार का चंदा या आर्थिक दान नहीं लिया जाता है। उन्होंने शहर के लोगों, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों से अपील करते हुए कहा कि शादी समारोह, किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में जो अतिरिक भोजन बच जाता है, कृपया उसको फेंके नहीं सिर्फ हमारी टीम को (9149218875) कॉल करें हमारी टीम खुद आकर आपके स्थान से खाना एकत्र करके जरूरत मंद लोगों में बांटा जाएगा।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि उनकी संस्था से जुडें और ऐसे जरूरतमंदों का सहारा बनें। इस अवसर पर श्रेया, गौरी, निखिल, शिव, प्राची, देव, अनुराग,अवंतिका,रचित,अर्पित, शाइनी, नंदिनी, प्रिया, गौरव, यशिका गुरनादार, समर्थ, हर्षित एवं राज आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?