तहसीलों में आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाएं राजस्व विभाग के अधिकारी : डीसी अनीश यादव

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, गिरदावरी, जमाबंदी आदि के कार्य को समय पर किया जाए पूरा- डीसी अनीश यादव डीसी अनीश यादव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

Sep 4, 2023 - 22:37
 0  8
तहसीलों में आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाएं राजस्व विभाग के अधिकारी : डीसी अनीश यादव
करनाल : डीसी अनीश यादव ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तहसीलों में आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाए। तहसीलों में रजिस्ट्री, गिरदावरी, जमाबंदी व जाति प्रमाण पत्र से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। अधिकारी विशेषतौर पर यह ख्याल रखें कि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। डीसी अनीश यादव सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में राजस्व विभाग की बैठक ले रहे थे।

बैठक से पूर्व वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रैंंसिंग के माध्यम से राजस्व से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत डीसी अनीश यादव ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गिरदावरी व ततीमा के रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल का कार्य तत्काल पूरा करें। इस कार्य में कतई देरी न बरती जाए।

डीसी अनीश यादव ने जिले की सभी तहसीलों व उपतहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सरल केंद्र का स्कोर नीचे नहीं आना चाहिए। जो भी कार्य सरल केंद्र के माध्यम से किए जाते हैं, उनका निपटारा तत्काल किया जाना चाहिए।
सरल केंद्र में लंबिंत पड़े मामलों की संख्या शून्य की जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए जितने भी आवेदन आते हैं, उन्हें बिना विलम्ब के जारी करने की कोशिश करें।

बैठक में करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार, असंध के एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, घरौंडा की एसडीएम अदिति, सीटीएम अमन कुमार, तहसीलदार ललिता, सभी नायब तहसीलदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow