नमस्ते चौंक व मीरा घाटी चौंक पर चालान ड्राइव व जागरूकता शिविर आयोजित: इरम हसन

घाटी चौंक पर चालान ड्राइव व जागरूकता शिविर आयोजित

Jul 8, 2025 - 20:32
 0  1
नमस्ते  चौंक व मीरा घाटी चौंक पर चालान ड्राइव व जागरूकता शिविर आयोजित: इरम हसन

करनाल, 8 जुलाई। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. इरम हसन ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में मंगलवार को पुलिस विभाग के सौजन्य से नमस्ते चौंक व मीरा घाटी चैंक पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हालसा, पंचकूला के आदेशानुसार कैम्पेन रोड रूलस, लाइफ टूलस के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरो व चालान ड्राइव का आयोजन किया जा इसी कड़ी में आज नमस्तें चौकव मीरा घाटी चौंक पर पैरा लिगल वालंटियर पूजा व अज्ञा पाल ने इंस्पैक्टर रोशन लाल, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार व टीम के साथ चालान ड्राइव का आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। पैरा लिगल वालंटियर पूजा ने आमजन साधारण को 12 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी। उन्होंने अदालत में लंबित मुकदमों व चालानों का भुगतान नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करवाने के बारे में जागरूक किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow