पूर्व व मौजूदा सीएम को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने लोकसभा सीट के लिए बाहरी उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा और विधानसभा के उपचुनाव के लिए स्थानीय नेता त्रिलोचन सिंह को मैदान में उतारा
तीसरे दिन लोकसभा के लिए 2 व विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 2 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन 6 मई तक लिए जाएंगे उपायुक्त कोर्ट में नामांकन, प्रत्याशी सहित केवल 4 को ही कार्यालय में आने की अनुमति
करनाल, 1 मई। कांग्रेस ने आखिरकार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को टक्कर देने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता सरदार त्रिलोचन सिंह पर एक बार फिर से दाव खेला है और जब कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पट्टखनी देने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतार दिया है। ज्ञात रहे कि बुद्धिराजा गोहाना के रहने वाले है और वो बाहरी उम्मीदवार है, जो इस समय करनाल में बाहरी उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतारे को लेकर मुदा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का साफतौर पर कहना है कि करनाल को तक्करीबन सभी राजनीतिक पार्टियों ने राजनीति पर्यटन स्थल बना दिया है, लेकिन इस बार ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आज भाजपा नेता शमशेर सिंह नैन ने भी इसी मुद्े को ध्यान में रखते हुए भाजपा को अलविदा कर दिया और आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है। जिस के बाद करनाल लोकसभा सीट व विधानसभा सीट पूरी तरह से होट हो गई है।
इधर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन करनाल लोकसभा के लिए 2 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर दिव्यांशु तथा उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर हितेश बुद्धिराजा का नाम शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन भरने का कार्य 29 अप्रैल से आरम्भ हो गया था,
इस प्रक्रिया के तीसरे दिन करनाल लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 उम्मीदवारो ने अपने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन की यह प्रक्रिया 6 मई तक जारी रहेगी। नामांकन लघु सचिवालय के प्रथम तल पर उपायुक्त कोर्ट में सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक लिए जा रहे हैं। चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशी सहित केवल 4 व्यक्तियों को ही कार्यालय में आने की अनुमति है।
बॉक्स
करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र: रिटर्निंग अधिकारी
करनाल विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शमशेर सिंह नैन तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से त्रिलोचन सिंह के नाम शामिल हैं।
करनाल विधानसभा का उपचुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के नामांकन लघु सचिवालय स्थित करनाल एसडीएम न्यायालय कक्ष में लिए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?