फसल गिरदावरी को सही तरीके से करें, कही पर भी गलती की गुंजायश न रहने दें : डीसी

उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के कार्य से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को तहसील वाइज गांव की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी, जिसकी सही तरीके से गिरदवारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे स्वंय फील्ड में जाकर गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण करेंगें। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे भी गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण करें।

Aug 21, 2023 - 22:55
 0  5
फसल गिरदावरी को सही तरीके से करें, कही पर भी गलती की गुंजायश न रहने दें : डीसी

करनाल : उपायुक्त अनीश यादव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल गिरदावरी के कार्य को सही तरीके से करें, कही पर भी गलती की गुंजायश न रहने दें। जिस खसरा नम्बर में मौके पर जो फसल खडी है, गिरदावरी के दौरान उसी फसल का नाम अंकित किया जाए। विशेष कर धान फसल की गिरदावरी में पीआर धान व बासमती धान अलग-अलग से अंकित होनी चाहिए ताकि बोगस परचेज पर रोक लग सके।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के कार्य से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को तहसील वाइज गांव की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी, जिसकी सही तरीके से गिरदवारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे स्वंय फील्ड में जाकर गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण करेंगें। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे भी गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण करें।
मीटिंग में उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों के साथ जमाबंदी व इंतकाल के स्टेटस की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जमाबंदी का काम जोरों से चल रहा है, चालू मास में ही इसका काम निपटा दिया जाएगा। उन्होंने इंतकाल का स्टेटस भी लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें पैंडेंसी न रखें। सरप्लस लैंड में इंतकाल करने के एक बिन्दू में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे मामले खारिज होने पर अपील डाल दें। स्टेटस 47-ए मामलों के एजेंडा बिन्दू में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाएं, यह ज्यादा मुश्किल भरा कार्य नहीं है। उन्होंने कोर्ट केस का भी समय पर निपटान करवाने के भी निर्देश दिए।
मीटिंग में ए.डी.सी. डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध मनदीप सिंह, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, सी.टी.एम. अमन कुमार, डी.आर.ओ. श्याम लाल, डीआईओ महीपाल सिकरी तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow