नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर एलियन जैसे बच्चे के जन्म वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। ये वीडियो नवजात बच्चे का है। वैसे लगता है कि बच्चा किसी आनुवांशिक बीमारी का शिकार हुआ है लेकिन वीडियो काफी खाैफनाक सा है। ऐसा लगता है कि बच्चा पूरी तरह से सीमेंट से लथपथ है और उसकी चमड़ी सीमेंट जैसी लगती है।
वैसे बच्चा एलियन जैसा दिखता है। बच्चा एकदम एलियन जैसा लग रहा है। वो न तो अपना मुंह पूरी तरह से बंद कर पा रहा है और ना ही अपनी आंखें खोल पा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं। सभी लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर बच्चे के साथ हुआ क्या है। दरअसल बच्चे को Harlequin ichthyosis नाम की एक आनुवंशिक बीमारी है। ये बीमारी स्किन को बुरी तरह से प्रभावित करती है।