मोदी, मनोहर और योगी ने हरियाणा में हैट्रिक मार दिखाया कमाल 

प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने हैट्रिक लगाते हुए एग्जिट पोल को ही दरकिनार कर दिया है। हालाँकि कांग्रेस अब तक अपनी जीत को लेकर पक्की उम्मीद से सरकार में आने के सपने देख रही थी

Oct 8, 2024 - 19:48
 0  7
मोदी, मनोहर और योगी ने हरियाणा में हैट्रिक मार दिखाया कमाल 
मोदी, मनोहर और योगी ने हरियाणा में हैट्रिक मार दिखाया कमाल 

विकास सुखीजा
करनाल, 08 अक्तूबर। हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एग्जिट पोल की पोल खोल कर रख दी है। एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाए जाने के संकेत दिए थे, लेकिन बीजेपी ने चौकाने वाले नतीजे हासिल कर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने हैट्रिक लगाते हुए एग्जिट पोल को ही दरकिनार कर दिया है।

हालाँकि कांग्रेस अब तक अपनी जीत को लेकर पक्की उम्मीद से सरकार में आने के सपने देख रही थी, परंतु वह पूरे नहीं हुए। इस जीत का श्रेय मोदी और मनोहर की जोड़ी को जाता है, लेकिन इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी बाबा की भी करिश्मा पूर्णतौर पर काम आया।

जिन्होंने हर नागरिक को इस बात से आगाह किया कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आती है, तो उसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ेगा। योगी तो अपनी सभाओं में खुलकर कहते थे अगर बंटोगे तो कटोगें और यही बात लोगों के दिलों को छू गई। इसके बाद लोगों ने अपनी वोट को देशहित और विकास के लिए दिया।

इस के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एंव केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियां भी लोगों के सर चढ़ कर बुलती दिखार्ई दी, जिस का प्रमाण ये है कि मनोहर लाल अपने लोकसभा क्षेत्र की नौ की नौ विधानसभा सीटों को भारी जीत दिखाकर  काबू कर गए।

ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ कि लगातार तीसरी बार लोगों ने बीजेपी की सरकार को चुनाव मतदान के बाद जो एग्जिट पोल के रुझान पहले से ही दिखाई दे रहे थे, परंतु असली माहौल तो सिर्फ दस दिन के अंदर की बदलता चला गया, जिस की कानों कान भनक तक किसी को नही लगी और प्रदेश का वोटर साइलेंट हो गया।

पिछले चुनाव को भी देखा जाए तो एग्जिट पोल अपना भरोसा कायम नहीं कर पाएं। चुनाव में योगी जैसे बड़े नेताओं ने हिन्दूओं को एकता का सन्देश दिया और मनोहर लाल की नीतियां ने भी अपना कमाल दिखाया जो बड़ी तेजी से फैला और कांग्रेस का एजेंडा देखते ही देखते धराशायी हो गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow