चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को कहा कि जालंधर में आदमपुर हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें शुरू करने के रास्ते की अड़चनें दूर हो गई हैं और देश के अन्य राज्यों के लिए दोआबा क्षेत्र के इस गढ़ से जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी।
पंजाब सिविल सचिवालय-1 में अपने दफ़्तर में सिविल एविएशन विभाग की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रवासी भारतीय भाईयों को अपनी धरती पर अपने घरों के साथ जुड़े रहने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रवासी भारतीयों और समाज के अन्य वर्गों के पैसे, समय एवं ऊर्जा की तो बचत होगी, बल्कि इससे इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ावा मिलेगा।
भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि यह हवाई अड्डा राज्य की गौरवमयी विरासत को बहाल करने के सफऱ में एक मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हलवारा में सिविल एयर टर्मिनल के चल रहे निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने और इसको जल्द से जल्द मुकम्मल किया जाये।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस अति-आधुनिक सिविल एयर टर्मिनल के काम को जल्द मुकम्मल करने के लिए पहले ही 50 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास को गति देने के लिए इस प्रोजैक्ट को समयबद्ध तरीके से मुकम्मल करने की ज़रूरत है। आदमपुर, हलवारा, बठिंडा और पठानकोट हवाई अड्डों के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हवाई अड्डों की शुरुआत से पंजाब के लोगों को विश्व भर के लिए सीधी एयर कनैक्टीविटी मिलेगी।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि उद्योगपतियों और समाज के अन्य वर्गों को सुविधा देने के लिए आदमपुर, हलवारा और भिसियाना हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानों की शुरुआत के लिए व्यापक स्तर पर कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली के लिए इन प्रोजेक्टों को समयबद्ध तरीके से मुकम्मल करने के लिए कहा।