अब हरियाणा की बारी है, हमारी पूरी तैयारी है : भूपेंद्र हुड्डा

करनाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे हुड्डा ने कहा अभी तो शुरुआत हुई है लक्ष्य पूरा होने तक न रुकना है न झुकना है

Jun 16, 2024 - 17:08
 0  4
अब हरियाणा की बारी है, हमारी पूरी तैयारी है : भूपेंद्र हुड्डा

करनाल, 16 जून। हरियाणा के लोकसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित और जोश में भरे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिये मंत्र देते हुए कहा कि अब हरियाणा की बारी है हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने चुनाव में दिन-रात लगकर कड़ी मेहनत करने के लिये कांग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। हुड्डा ने कहा कि इस चुनाव में हरियाणा का चुनाव नतीजा काफी बेहतर रहा है। अभी तो ये शुरुआत है असली लड़ाई तो आगे है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लक्ष्य पूरा होने तक न रुकना है, न झुकना है सिर्फ बढ़ते जाना है। इस दौरान करनाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा व विधान सभा प्रत्याशी सरदार त्रिलोचन सिंह ने सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को 2 काम करने को कहा पहला काम, भाजपा सरकार के 10 साल की विफलताओं, झूठे वायदों, झूठे काम, भ्रष्टाचार को घर घर तक पहुंचाना है और सवाल पूछना है कि 10 साल में इस सरकार ने क्या किया।

दूसरा काम, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 10 साल के काम को घर-घर तक पहुंचाना है और आगे क्या करेंगे इस बात को बताना है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, खेल-खिलाडिय़ों, नौकरी देने में नंबर 1 पर था। वो आज रिकार्ड बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था चौपट होने में नंबर 1 पर है। खुलेआम फिरौतियां मांगी जा रही है आज हरियाणा में कोई भी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। कौशल रोजगार निगम की कच्ची नौकरियों में न तो कोई मेरिट है न रिजर्वेशन है, न पक्की नौकरी न पेंशन है। ये भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इसी का नतीजा है कि आज हरियाणा में 2 लाख पक्की नौकरियां खाली पड़ी हैं।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के युवा उम्मीदवार ने मजबूती से चुनाव लड़ा और पूरी सरकार को नाकों चने चबवाने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा कि भाजपा पिछले चुनाव के मुकाबले 79 विधानसभा से घटकर 44 पर पहुंच गयी। जबकि, कांग्रेस 10 से बढक़र 46 विधानसभाओं पर पहुंची है। 2019 के चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 57.7 प्रतिशत था। वहीं, कांग्रेस का मत प्रतिशत 28.2 प्रतिशत था।

भाजपा को इस चुनाव में कांग्रेस से 1.5 प्रतिशत कम वोट मिला और उसका वोट शेयर 46.1 प्रतिशत रहा, इस चुनाव में भाजपा का 11 प्रतिशत वोट घटा है। वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में पूरे देश में इंडिया गठबंधन को मिले वोट प्रतिशत में सबसे ज्यादा 47.6 प्रतिशत वोट मिला जो पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा, हरियाणा की सभी 90 विधानसभा में कांग्रेस का वोट बढ़ा है, लेकिन भाजपा का वोट घटा है।

उदयभान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अभी से जुटने का आवाह्न किया। आज कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुधिराजा, विधानसभा प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंधर, पूर्व विधायक राजकुमार बाल्मीकि, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow