आज घर बैठे ही लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ऑनलाईन मिल रहा है : कल्याण
विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज घर बैठे ही लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ऑनलाईन मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं आमजन के द्वार तक ही पहुंच रही है।
करनाल, 16 जनवरी। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा करनाल ब्लॉक के रसूलपुर खुर्द गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची,जिसमें घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज घर बैठे ही लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ऑनलाईन मिल रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं आमजन के द्वार तक ही पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल और हर घर नल पहुंचाने की मुहिम के तहत प्रत्येक घर को जोडकऱ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गरीब और जरूरतमंद परिवार के लिए आशा की किरण बनी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सिरमोर बनाने का जो सपना देखा है हम सबको चाहिए कि हम सब उसमें सहयोग करें। यह यात्रा योजनाओं को लेकर गांव-गांव और शहर-शहर पहुंच रही है जिसमें योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलो का भी अवलोकन किया और उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन भी वितरित किए।
इस अवसर पर भाजपा नेता धीरज खर्काली ने उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ भी दिलाई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी। इस अवसर पर एससीपीओ सत्यवान, सरपंच मेघराज, मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र राणा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, मदन लाल कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?