निर्दलीय राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने भगवान पशुराम जयंती के अवसर पर करनाल से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को दिया समर्थन
पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित भगवान पशुराम जयंती पर आयोजित सम्मेलन में भारी संख्या में ब्रहामण समाज सहित 36 बिरादरी के लोगों ने लिया भाग
करनाल, 5 मई। नगर की पुरानी सब्जी मंडी में रविवार को निर्दलीय राज्यसभा सांसद राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। इस पर उनके पिता एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा खासतौर उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एंव करनाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने भाग लिया। जैसे ही मनोहर लाल मंच पर पहुंचे तो सब से पहले उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और इसके बाद उन्हें फरशा भेट किया गया।
कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से ब्रहामण समाज सहित प्रदेश की 36 बिरादरी के लोगों से खचा-खच भरा हुआ था। इस मौके पर ब्रहामण समाज की और से पूर्व मंत्री विनोद शर्मा व राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उन्हें समर्थन का ऐलान किया और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उन के द्वारा 2014 में कुरूक्षेत्र में अपने सर्मथकों का सम्मेलन बुलाया गया था और इस में जितने अन्य बिरादरियों से गणमान्य लोगों ने भाग लिया उस सेे भी अधिक ब्रहामण समाज ने वहां पर पहुंच कर उन्हें अपना आर्शीवाद दिया था।
उन्होंने इस दौरान घोषणा की थी कि देश में मोदी राज की शुरूआत हो गई है और हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में पूरा योगदान देें। उन्होंने कहा कि आज के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जयंती पर हम एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए उनकी टीम के प्रत्याशी एंव पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ब्रहामण समाज की और से समर्थन देने की घोषणा करते है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक सामाजिक कार्यों से अलग नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले कुछ लोग अच्छे नही हो सकते, लेकिन जो व्यक्ति आपके द्वारा दी गई ताकत को आप लोगों के हित में प्रयोग करता है, वह निश्चित तौर पर सही होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जितनी प्रगति की है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। धारा 370 समाप्त होने से कश्मीर में शांति स्थापित हुई है और इसका ब्राह्मण समाज को काफी लाभ हुआ है। अध्योधा जी में भगवान श्री राम का मंदिर का निर्माण कराना भी एक बड़ी सफलता है, आज पूरा हिंदु समाज भगवान श्री राम के रंग में रंगा हुआ है।
कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश में चार उपमुख्यमंत्री बनाने और उनमें एक ब्राह्मण को शामिल करने की बात कहने को निंदनीय बताया और कहा कि देश का कोई भी नागरिक किसी भी पद पर पहुंच सकता है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान कभी एक बिरादरी के नहीं होते, वह 36 बिरादरी के होते हैं। भगवान परशुराम ने हमेशा सही का साथ दिया और गलत के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनके वंशज होने के नाते यह हमारा दायित्व बनता है कि हम भगवान के संदेश को हर आदमी तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने कहा था कि जब तक शास्त्र का ज्ञान ना हो शस्त्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बात के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि डेढ़ साल पहले परशुराम महाकुंभ में उन्होंने 13 मांग रखी थी और इनमें से 10 मांगों को उन्होंने मंच से ही स्वीकार करने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर का तुष्टिकरण न करें। उन्होंने कहा कि देश ने मन बना लिया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एंव करनाल से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे देेश के विकास में अहम योगदान देने के लिए तैयार है और आज जो उन्हें समर्थन दिया गया है, वह उसका पूरा सम्मान रखेगें। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। बकौल मनोहर लाल साल में एक बार तो सबका जन्मदिन आता है, लेकिन जिस प्रकार से आप लोगो ने मुझे आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी है, उससे निश्चित तौर पर मेरा उत्साह बढ़ा है। मैं इस नए उत्साह और बढ़ी हुई ताकत के साथ इस देश, इस राज्य और इस परिवार की सेवा का संकल्प लेता हूं।
मैं आपकी अपेक्षा पर पूरा खरा उतरुंगा। मैं आपको कभी भी निराश नहीं करुंगा। उन्होंने इस मौके पर महाभारत में कृष्ण का न्याय के पक्ष में संकल्प को याद दिलाते हुए समारोह में मौजूद जनता को भी न्याय के पक्ष में संकल्पित होने का आग्रह किया। आज के इस कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया, अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, विधायक हरविंदर कल्याण, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, पदम श्री महावीर गुड्डू, डॉक्टर शिवांगी कौशिक, सुरेंद्र वत्स, सुरेंद्र कौशिक, हरिराम दीक्षित, हरियाणा महिला आयोग की पूर्व वाइस चेयरमैन सुमन दहिया, अशोक शर्मा, उमेश शर्मा, सतीश शर्मा, हरियाणवी गायक मासूम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






