प्रदेश के 16 लाख किसानों के खाते में सीधे जमा हुए 335 करोड़ रुपए : नायब
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने करनाल में पीएम किसान लाभार्थियों को 17वीं किश्त के हस्तातंरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 9.26 करोड़ लाभार्थियों के खाते में एक क्लिक से जमा किए 20 हजार करोड़ रुपये
करनाल, 18 जून। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के 16 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र एक क्लिक से 335 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई है। यह राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त के रूप में जमा करवाई गई है। इस योजना से छोटी जोत वाले 80 प्रतिशत किसानों को फायदा मिल रहा है। इस राशि से किसान फसलों के लिए दवाई, बीज खरीद सकता है और इसके लिए अब किसानों को किसी के उपर निर्भर नहीं रहना पड़ता। अहम पहलू है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही अपनी पहली कलम से देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई गई है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह मंगलवार को एनडीआरआई करनाल के सभागार में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा, कृषि विज्ञान केन्द्र व एनडीआरआई के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 17वीं किश्त जमा करवाने करने के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसके बाद वाराणसी उतर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रूपये की राशि जमा करवाई। इसमें से हरियाणा प्रदेश के 16 लाख किसानों के खाते में 335 करोड़ रूपए की राशि जमा हुई है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को संबोधित किया और 30 हजार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कृषि सखियों को प्रणाम पत्र भी वितरित किए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एनडीआरआई के सभागार में संकेतिक रूप में 10 कृषि सखियों को प्रणाम पत्र भेंट किए। मुख्यमंत्री ने देश के करोड़ों किसानों को हर वर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों रुपये की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया और निर्जला एकादशी की प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय समय पर किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, भावातंर भरपाई योजना सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अढाई एकड़ वाले किसानों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना को अमलीजामा पहनाया और इसी योजना के तहत देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों के खाते में एक कलम से 20 हजार करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई है। इसी राशि में से प्रदेश के 16 लाख किसानों के खाते में 335 करोड़ की राशि जमा की गई है। घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने हमेशा किसानों के हित को जहन में रखकर योजनाएं तैयार की है।
इस सरकार ने छोटी जोत के किसानों को भी योजनाओं का सीधा लाभ देने का काम किया। इन किसानों के खाते में सरकार की ओर से सीधा पैसा जमा करवाया जा रहा है ताकि किसान दवाई व बीज खरीद सके। इस कार्यक्रम में एनडीआरआई के निदेशक धीर सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए एनडीआरआई द्वारा किसानों को लेकर किए गए कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम अनुभव मेहता, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, निवर्तमान मेयर रेनूबाला गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कृषि सखियों को मुख्यमंत्री ने दिए प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर और स्वावलम्बी बनाने को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिला जो कृषि कार्य से जुड़ी है, उन्हें कृषि के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा मदद की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में प्रवीना, रजनी, मनप्रीत कौर, लक्ष्मी, देवी, बाला, ममता, कृष्णा, गीता तथा सुखविन्द्र कौर प्रमाण पत्र भेंट किये।
What's Your Reaction?