जीओ गीता परिवार की ओर से निर्जला एकादशी के अवसर पर कमेटी चौक पर लस्सी की छबील लगाई
गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से श्री कृष्ण कृपा परिवार व जीओ गीता परिवार की ओर से निर्जला एकादशी के अवसर पर कमेटी चौक पर लस्सी की छबील लगाई गई।
जीओ गीता परिवार की ओर से निर्जला एकादशी के अवसर पर कमेटी चौक पर लस्सी की छबील लगाई
करनाल, 18 जून। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से श्री कृष्ण कृपा परिवार व जीओ गीता परिवार की ओर से निर्जला एकादशी के अवसर पर कमेटी चौक पर लस्सी की छबील लगाई गई। तपती गर्मी में राहगीरों की सेवा कर पुण्य कार्य किया गया। इस मौके पर पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता व बृज गुप्ता ने भी सेवा कार्य किया।
रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण कृपा परिवार व जीओ गीता परिवार करनाल की ओर से धार्मिक और सामाजिक कार्य समय-समय पर किए जाते हैं। निर्जला एकादशी का महत्व बताते हुए पूर्व मेयर ने कहा कि जो व्यक्ति निर्जला एकादशी का व्रत रखता है, उसे धरती पर सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है और जीवन के बाद स्वर्ग-नरक के चक्कर से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
निर्जला एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। इस अवसर पर अनिल बिदानी, पिंकी बत्तरा, मुलखराज, अशोक टुटेजा, विशाल, राहुल, कीटू, शुभम, संदीप भाटिया, राज गोयल, तिलकराज अरोड़ा व महेंद्र कुकरेजा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?