सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर दीपोत्सव कार्यक्रम
मुख्य अतिथि संजय बठला ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया और अब एक शसक्त राष्ट्र की भुमिका हमारा देश निभा रहा है।
करनाल 31 अक्तुबर : भारतीय मुलतानी परिमंडल महासभा और होलसेल क्लाथ मर्चेन्ट एसोसिएशन पटेल मार्किट हर वर्ष की तरह इस बार भी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष में पटेल मार्कीट में उनकी प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव कार्यक्रम किया, जिसमें मुख्यअतिथि संजय बठला प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हरियाणा ने मुख्यदीप प्रज्जवलित किया उसके पश्चात सभी ने 108 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि संजय बठला ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया और अब एक शसक्त राष्ट्र की भुमिका हमारा देश निभा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. जोगिन्द्र मदान ने बताया कि विभाजन की त्रासदी में 1947 में पाकिस्तानियों ने भारत में आने वाली रेलगाड़ी में मारकाट शुरु कर दी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिन्ना को धमकी दी कि यदि एक गाड़ी कटकर भारत आएगी तो दो गाडिय़ां यहां से काट कर भेजी जायेंगी तब इस कारण से हमारी गाडिय़ा सुरक्षित भारत पहुंची और हम सभी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को शत्-शत् नमन करते हैं।
इस अवसर पर सुरेन्द्र आहुजा और शाम सुन्दर चुटानी ने देशभक्ति के गीत गाए। दीपोत्सव कार्यक्रम में पटेल मार्किट के प्रधान योगेश भूगड़ा, महा सभा के महासचिव सुरेश हिन्दुजा, हरीश त्रिखा, राजपाल टुटेजा, शाम सुन्दर चुटानी, प्रमोद नागपाल, राजेन्द्र गुट, कंवर भान चावला, कृष्ण लाल बत्तरा, परमजीत सिंह, पूर्व प्रधान विनोद मनोचा, विकास नागपाल, दर्शन मदान, दिनेश गांधी, सोम अरोड़ा, सुखविन्द्र पाल, रामचन्द पसरीचा, रामचन्द अरोड़ा, पवन मित्तल, रवि अरोड़ा, अनिल मदान,सतीश कुकरेजा, दिनेश नरुला, सचिन बत्तरा, प्रमोद गुप्ता, कृष्ण अरोड़ा आदि ने दीप प्रज्जवलित किए ।
What's Your Reaction?