कांग्रेस की सोच रही है कि झूठ बोलकर सत्ता अपना लो, फिर जनता भाड़ में जाए : सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला, सीएम बोले : कांग्रेस की चादर फट गई है
विकास सुखीजा
करनाल, 7 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब ङ्क्षसह सैनी का कांग्रेस पर चल रहा सिलसि
लेवार चला रहा हमला रूकने का नाम नही ले रहा है। मुख्यमंत्री सैनी ने आज एक बार फिर से कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर फिर से बड़ा हमला बोला है। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेसियों की जितनी चादर थी, उससे कहीं अधिक पैर उसने पसारते थे, जिस कारण कांग्रेस की चादर फट गई है, जिस कारण अब 2029 में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देगी, ना प्रदेश में, न केंद्र में। श्री सैनी आज दुसरी बार सीएम बनने के बाद पहली बार करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इस दौरान हुई खास बातचीत में उन्होंनेे कांग्रेस पर तंज कसे। उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस की करारी हार को लेकर पुछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार को लेकर 8 सदस्यों की कमेटी बनाई है। हर राजनैतिक दल अपनी-अपनी सोच के साथ मंथन करता है, जो कांग्र्रेस भी कर रही है। उन्होंने चटकारा लेते हुए कहा कि कांग्र्रेस ने चुनाव के दौरान अपनी जीत का भी मंथन भी किया था, लेकिन उसका जवाब प्रदेश की जनता ने उनकी मंशा पर पानी फेरते हुए दिया है। कांग्रेस ने जिस प्रकार से हरियाणा में शासन किया था, उसे हरियाणा के लोग आज तक भूले नहीं है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की नीति थी कि भ्रष्टाचार करो और पहले अपना पेट भरो, लोगों को सुख सुविधाएं ना दो, की तर्ज पर थी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडग़े ने भी कांग्रेसियों को कहा है कि झूठी घोषणाएं मत करो, कांग्रेस की सोच रही है कि झूठ बोलकर सत्ता अपना लो, फिर जनता भाड़ में जाए। जब सीएम से भाजपा के बागियों को पार्टी में शामिल के सवाल पर सीएम ने कहा कि पार्टी में इस पर विचार मंथन होगा। इस पर विचार मंथन करके ही फैसला लिया जाएगा, जिस के सभी अधिकार पार्टी के पास है और जैसे ही उनके से पुछा गया कि यदि कोई अपनी गलती सुधार करके पार्टी में आना चाहेगा तो सीएम ने कहा कि इस पर पार्टी का सीनियर नेतृत्व उस पर विचार करके देखेगा कि किसको शामिल करना है और किसको नहीं।
वहीं पराली जलाने पर डबल जुर्माने को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की चिंता लगातार बनी हुई। पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, हमें पराली नहीं जलानी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर काफी गंभीर है। हमने हरियाणा के अंदर पराली प्रबंधन को लेकर काफी योजनाएं बनाई है और हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी अपील की कि किसानों के लिए कृषि उपयंत्रों को किसानों को अधिक से अधिक उपलब्ध करवाया जाए, ताकि किसान परानी ना जला पाए। पराली जलती है तो खेत का भी नुकसान होता है और आम पब्लिक को भी नुकसान होता है।
व्यापारियों को मिल रही धमकी के प्रश्र का जवाब देते हुए सीएम नायब सैनी कहा कि उसके लिए हमारा सख्त रुख है और जो धमकी देने वाले लोग हैं उनको नहीं बख्शेंगे। पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश है कि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजो। 13 नवम्बर को हरियाणा विधानसभा का सत्र है उस पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि जनता के लिए कई बिल आएंगे और नई सरकार का पहला सत्र है। इस सत्र में हमने कई निर्णय जो किए थे उसके बिल इस विधानसभा में आएंगे और जनता के लिए अच्छा रहेगा।
What's Your Reaction?