गौशाला रोड का होगा सुदृढ़ीकरण, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने किया
एक्सईएन व जेई को कार्य की निगरानी रखने तथा गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
करनाल, 31 अक्तूबर। शहर निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने मंगलवार को शहर के वार्ड नम्बर 14 में गौशाला रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान गौशाला प्रधान सुनील गुप्ता, अरूण गुप्ता, पंडित देवी दयाल, रणधीर कुमार, कृष्ण नायक तथा नगर निगम की कार्यकारी अभियंता प्रियंका सैनी व कनिष्ठï अभियंता रवि कुमार मौजूद रहे।
महापौर ने विकास कार्य की जानकारी देते बताया कि गौशाला रोड को पहले बांसो गेट से खाटू श्याम मंदिर रोड तक सीमेंट कंक्रीट से सुदृढ़ किया गया। अब खाटू श्याम मंदिर से कर्ण पब्लिक स्कूल नजदीक भगवाडियां गैस एजेंसी तक के हिस्से को मास्टिक एस्फाल्ट से सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हिस्से पर सीमेंट कंक्रीट सडक काफी समय पहले बनी थी, जो वाहनों की ज्यादा आवाजाही होने के कारण टूट चुकी थी।
अब इस रोड पर पहले अच्छे से सीमेंट कंक्रीट से पैचवर्क करके गढ्ढïे भरे जाएंगे, उसके बाद मास्टिक एस्फाल्ट की मजबूत लेयर बिछाई जाएगी, ताकि यह सडक लंबे समय तक अपने अस्तित्व में बनी रहे। उन्होंने बताया कि करीब 800 मीटर हिस्से के सुदृढ़ीकरण पर अनुमानित 74 लाख रुपये की राशि नगर निगम द्वारा व्यय की जाएगी।
मेयर ने मौके पर मौजूद जेई को निर्देश दिए कि वह कार्य पर अपनी निगरानी बनाकर रखें और इसे जल्द से जल्द पूरा करवाएं, ताकि यहां से गुजरने वाले नागरिकों व वाहन चालकों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने एक्सईएन से भी कहा कि वह बेतरतीब मौका निरीक्षण करें और निर्माण सामग्री की जांच के लिए सैम्पल अवश्य भरें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता बरकरार रहनी चाहिए।
What's Your Reaction?