गांव गगसीना में बनेगा 2.50 करोड़ की लागत से कम्युनिटी सेंटर : कल्याण
दोनों जगह विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गगसीना गांव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढाई करोड़ की लागत से नया कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं गगसीना से बीजना तक की माइनर की खुदाई करवाकर एक तरफ की पटरी पर सडक़ बनवाई जाएगी।
करनाल, 16 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव का किसी गगसीना और मलिकपुर गादियान पहुंची। दोनों जगह विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गगसीना गांव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढाई करोड़ की लागत से नया कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं गगसीना से बीजना तक की माइनर की खुदाई करवाकर एक तरफ की पटरी पर सडक़ बनवाई जाएगी। इस कार्य के लिए 18 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। निर्माण कार्य अगले वित्त वर्ष में शुरू हो जाएगा।
गगसीना में सरपंच प्रतिनिधि सुमित और मलिकपुर गादियान में सरपंच सोहन लाल राठौर ने विधायक का स्वागत किया। श्री कल्याण ने इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। गायक कलाकारों द्वारा विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए। गगसीना में ब्लॉक समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने और मलिकपुर कादियान में राजकुमार पालीवाल ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई।
करण सिंह संधू ने गगसीना में पिछले 9 साल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। सरपंच सोहनलाल ने अलग पंचायत बनवाने के लिए विधायक का आभार जताया। इस मौके पर श्री कल्याण ने कहा कि उन्होंने जहां हलके में नई मेडिकल, यूनिवर्सिटी, एनसीसी अकादमी, 70 नई सडक़ें, 40 पुल, आईटीआई, सात पावर हाउस, लड़कियों का कॉलेज, घरौंडा में बस स्टैंड और रेलवे से जमीन लेकर रास्ता बनवाया गया वहीं गांवों में पार्टीबाजी को नहीं उभरने दिया। हलके में 8 नई पंचायतों का गठन किया गया है।हलके में चहूं ओर विकास कार्य जारी हैं।
यह व्यवस्था बदलाव का ही नतीजा है कि आज प्रदेश के 90 प्रतिशत गांवों में 20 से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस मौके पर विधायक ने गांव गगसीना में पूर्व सैनिक जयदेव, जसवीर, हवा सिंह और निरंजन तथा 8 विद्यार्थियों लक्ष्य, हर्षित, शीतल, सरिता, सलोनी और दीया को सम्मानित किया और जब कि सरपंच सुमन को भी अभिनंदन पत्र दिया गया। आज के इस अवसर पर गगसीना गांव में सरपंच सुमन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, राजकुमार पालीवाल डा एकता मित्तल, योग शिक्षक अनुराग, फार्मासिस्ट संगीता और गांव मलिकपुर गादियान में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, लखविन्द्र कालङा, डा मुनीष, आईसीडीएस सुपरवाइजर प्रियंका धीमान आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?