रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : खुराना

युवा सामाजिक संस्था की ओर से रामनगर में लगाया गया रक्तदान शिविर

Aug 25, 2024 - 18:46
 0  8
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : खुराना
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : खुराना

करनाल, 25 अगस्त। युवा सामाजिक संस्था की ओर से रामनगर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना ने शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं हो सकता, क्योंकि रक्तदान करके हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में सडक़ दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अक्सर रक्त की जरूरत पड़ती है। देश में रक्त की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्तिको रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं की टीम ने यह नेक कार्य किया है।

युवा अगर अपनी उर्जा का प्रयोग इस तरह से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में करेंगे तो समाज अवश्य तरक्की करेगा। उन्होंने युवाओं से यह भी आह्वान किया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचकर रहें। युवा सामाजिक संस्था के प्रधान मनिंद्र सिंह शंटी ने मुख्य अतिथि अशोक खुराना को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

मनिंद्र सिंह ने कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। खासतौर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच और ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं। इस अवसर पर गगन मेहता, पिंकु अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, लीन दुआ, अजय सचदेवा, कालीचरण, राजेश कुमार राव, साहिल चावला, जतिन व महेश मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow