मुख्यमंत्री ने जन संवाद के दौरान लोहड़ी पर्व के मौके पर जरीफाबाद के स्कूली बच्चों को सरकारी बस का दिया तोहफा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र के गांव जरीफाबाद में जन संवाद के दौरान लोहड़ी पर्व के मौके पर स्कूली बच्चों को सरकारी बस का तोहफा दिया। अब इन बच्चों को अपने गांव जरीफाबाद से मंजूरा स्कूल तक पैदल नहीं जाना पड़ेगा।

Jan 13, 2024 - 18:39
 0  7
मुख्यमंत्री ने जन संवाद के दौरान लोहड़ी पर्व के मौके पर जरीफाबाद के स्कूली बच्चों को सरकारी बस का दिया तोहफा

विकास सुखीजा
करनाल, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र के गांव जरीफाबाद में जन संवाद के दौरान लोहड़ी पर्व के मौके पर स्कूली बच्चों को सरकारी बस का तोहफा दिया। अब इन बच्चों को अपने गांव जरीफाबाद से मंजूरा स्कूल तक पैदल नहीं जाना पड़ेगा। यह सेवा स्कूली बच्चों की छुट्टी समाप्त होने के तुरंत बाद 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने गांव जरीफाबाद में विकास कार्यों का भी पिटारा खोल दिया।

जन संवाद कार्यक्रम में गांव की महिला सरपंच संतोष देवी द्वारा गांव में ड्रेन का नवीनीकरण, स्कूली बच्चों के लिए सरकारी बस सेवा, शमशान घाट का पक्का रास्ता, गांव में पंचायती जमीन से इदं्रपैलेस तक खेत के रास्ते को पक्का करना, पुस्तकालय का नवीनीकरण तथा विभिन्न समुदायों की चौपाल के नवीनीकरण करवाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की।

इसी प्रकार से गांव में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाने की मांग सरपंच द्वारा रखी गई। इस मांग को भी स्वीकार करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई जा रही है जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को हरियाणा सरकार पक्के मकान उपलब्ध करवाएगी। 
बॉक्स
जन संवाद कार्यक्रम में 6 पात्र व्यक्तियों की मौके पर बनाई पेंशन, सीएम ने सौंपा प्रमाण पत्र
जन संवाद कार्यक्रम जरीफाबाद के 6 लोगों के लिए उस समय वरदान साबित हुआ जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मौके पर ही उनकी पेंशन लागू करने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से पेंशन लागू कर दी और उनको मुख्यमंत्री के कर कमलों से पेंशन लागू होने के प्रमाण पत्र भी वितरित करवाए। इन लाभार्थियों में गुरमीत सिंह, संतोख सिंह, पूर्ण सिंह, मान कौर, कर्म चंद तथा नकली राम के नाम शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow