हरियाणा से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद एवं क्षेत्रवाद को किया खत्म : गृहमंत्री
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 9 वर्षों में अन्तोदय की भावना से कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करी सरहाना केन्द्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में हरियाणा को दिए है 1 लाख 32 हजार करोड रुपए जबकि इससे पहले 10 सालों में केवल 40 हजार करोड़ रुपए दिए गए
करनाल, 2 नवंबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पिछले 9 वर्षों में अन्तोदय की भावना से निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म किया है। विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हरियाणा प्रदेश को पिछले 9 वर्षों में 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है जबकि इससे पहले कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में केवल 40 हजार करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई।
श्री अमित शाह आज हरियाणा गठन के 57 वर्ष पूरे होने पर दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में आयोजित अन्तोदय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। हरियाणा की पावन धरती को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा किसानों व वीरों की भूमि है। यहां पर किसान देश का अन्न भंडारण भरता है तो वहीं जवान सीमाओं की रक्षा करता है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में राम मंदिर के निर्माण को वर्षों तक लटकाये रखा। हरियाणा की जनता ने बीजेपी के पक्ष में दूसरी बार जनाधार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपी और अब वे 22 जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ करने जा रहे है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे आज हरियाणा द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाते हुए 22 जनवरी को इस भव्य कार्यक्रम के गवाह बने। श्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की बीजेपी सरकार ने देश व प्रदेश दोनों को गत 9 वर्षों में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 9 सालों में 7 आईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 700 मेडिकल कॉलेज और 54 हजार किलोमीटर लम्बे नेशनल हाईवे जैसे विकासात्मक परियोजनाएं दी है, उसी तर्ज पर हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 77 नए कॉलेज, 13 विश्वविद्यालय, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नए एयरपोर्ट, 16 नए अस्पताल के साथ-साथ 28 हजार किलोमीटर से अधिक नई सडक़ों का जाल बिछाया है।
उन्होंने कहा कि विकास कैसे होता है कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी व मनोहर लाल की डबल इंजन सरकार के एक-एक पृष्ठ को पलट कर देख लें। श्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है कि चाहे सरकार की वर्षगांठ हो या हरियाणा दिवस की स्थापना का अवसर हो हर अवसर को गरीब कल्याण के उद्देश्य से मनाते इससे अच्छा तरीका कोई हो नहीं सकता। श्री मनोहर लाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को साकार कर रहे है।
What's Your Reaction?